फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग व्यापारियों ने की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मो.इकलाख खान ने कहा कि भामाशाह महादानी व राष्ट्र भक्त थे। मेवाड़ युद्ध के समय जब महाराणा प्रताप को आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो भामाशाह ने अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए उनको अपना सर्वस्व दान कर दिया। ऐसे महान राष्ट्रवादी के जन्मदिन को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए। इस दौरान नगर महामंत्री राकेश सक्सेना, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, राजू भारद्वाज, आफताब अंसारी, सर्वेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा आदि रहे|
अवर अभियंता व टीजीटू के खिलाफ ज्ञापन
युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव नें जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जसमइ फीडर के जेई हरिओम चौहान व टीजीटू सुधीर शाक्य को हटानें की मांग की|