टप्पेबाजी करते पकड़ी युवती व दो महिलाएं गई जेल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जेएनआई की खबर का असर हुआ और पुलिस नें टेंपो में सफर के समय बैग में रखे जेवर पार करने में पकड़ी गई युवती व दो महिलाओं के खिलाफ शिक्षामित्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। शिक्षामित्र ने किशोरी को सरे बाजार बस अड्डा के पास चप्पलों से पिटाई की थी।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहिला निवासी पूर्व सैनिक शैलेंद्र यादव, पत्नी शिक्षामित्र अनीता यादव व बच्चों के साथ शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में छोटी बहन की शादी में आई थी। शादी के बाद वह टेंपो से बस अड्डा जा रही थी। रास्ते में एक युवती और दो महिलाएं उसी टेंपा पर बैठ गई। उन्होंने रास्ते में शिक्षामित्र का बैग खोलकर उसमें रखे करीब आठ लाख रुपये के जेवर पार कर लिए थे। ताला खुला देखकर शिक्षामित्र अनीता यादव ने युवती को पकड़ का सरे बाजार बस अड्डा के पास चप्पलों से पिटाई की थी। अनीता की तहरीर पर पुलिस ने मैनपुरी जिले के थाना बिछवा के सहारा निवासी युवती विनीता, कमलेश उर्फ मुन्नी देवी व पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी दिखाकर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।