बुद्ध जयन्ती पर चीवर मिलने से खुश हो गए भंते

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला अंगूरीबाग स्थित बुद्ध बिहार में भगवान् बुद्ध की जयन्ती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी|

अधिवक्ता प्रभूदयाल कठेरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले भिक्षु गणों को दंडवत प्रणाम किया तथा भन्ते महाथेरा आदिमित्र व भन्ते नागरत्न को मुद्राओं सहित चीवर भेंट किये| बसपा नेता सतीश जाटव, आसाराम बौद्ध, डॉ राम कृष्ण राजपूत, नानक चन्द्र आदि वक्ताओं ने भगवान् बुद्ध के बौद्ध धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए उनके पंचशील आदर्शों का गुणगान किया तथा बुद्ध के बताये हुए आदर्शों पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म के अपनाए जाने से ही देश व समाज का भला होगा|

तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक रामदत्त बौद्ध ने कार्यक्रम का संचालन किया| बौद्ध अनुयायिओं को प्रसाद बतौर खीर खिलाई गई|

शाक्य समाज की ओर से सायं नगर के मोहल्ला बीबीगंज स्थित शाक्य सभागार से भगवान् बुद्ध की शोभा यात्रा निकाली गयी| भगवान् बुद्ध आदि ५ झांकियों की शोभा यात्रा चौक बाजार होकर ठंडी सडक स्थित श्यामा देवी सभागार पहुँची| वहां वक्ताओं ने भगवान् बुद्ध को याद किया|