विश्व की सौ सबसे बड़ी सहकारी संस्थाओं में इफको के शामिल होने पर सराहना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सहकारी बैंक फतेहगढ़ के प्रांगण में इफको द्वारा सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत सहकारी प्रबंधक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त पैक्स सचिव, बैंक शाखा प्रबंधक, विभागीय सहायक विकास अधिकारी सहकारिता एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं जिला सहायक निबंधक ने भाग लिया। इस दौरान इफको के विश्व में सौ बड़ी सहकारी संस्थाओं में शामिल होने पर सराहना की गयी।

बैठक में कानपुर से आये वरिष्ठ प्रबंधक कृषि सेवायें राजेन्द्र सिंह ने कृषकों को संतुलित उर्वरक उपयोग, जैविक उर्वरक उपयोग, पानी का संरक्षण व उन्नत बीज प्रयोग करने की सलाह दी। कृषि विज्ञान केन्द्र फर्रुखाबाद के वैज्ञानिक डा0 जगदीश ने रवी फसलों में कीट व्याधि नियंत्रण व मित्र कीटों की पहचान बतायी व कीटनाशक दवाओं के कम प्रयोग की सलाह दी।

इस दौरान पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने सहकारी समितियों से आव्हान किया कि सभी मिल जुलकर आगे बढ़ें एवं अपने व्यवसाय को बढायें। विश्व की सौ सबसे बड़ी सहकारी संस्थाओं में इफको के शामिल होने पर इफको प्रबंधन को बधाई दी, और कहा कि सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति सुधारने में इफको ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। यह भी बताया कि बैंक ने विगत वर्षों में आशातीत प्रगति की है, जिसके फलस्वरूप बैंक का मुनाफा 588 लाख रहा।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के महाप्रबंधक सुनील चन्द्र श्रीवास्तव को बैंक का लाइसेंस, लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, डिवीडेन्ट वारेन्ट प्रदान करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। सचिवों से अपेक्षा की कि किसानों के हित में कार्य करें।
जिला सहायक निबंधक नारद यादव द्वारा समस्त सचिवों को निर्देशित किया कि उर्वरक वितरण एवं ऋण वसूली में तेजी लायें। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी राजवीर सिंह ने इफको किसान दुर्घटना बीमा, जल विलेय उर्वरक एवं इफको उर्वरक डीएपी पर समितियों को दी जा रही विशेष छूट 450 रुपये प्रति मैट्रिक टन की जानकारी दी एवं बताया कि जिले में इफको उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।