अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण 20% तक बढ़ाने की मांग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा महानिदेशक स्कूली शिक्षा को सम्बोधित 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीएसए व एसडीएम को सौंपा | संगठन नें जल्द कार्यवाही की मांग की है|
जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों नें एसडीएम संजय सिंह व बीएसए को ज्ञापन सौंपा| जिसमे 22 मांगे दी गयीं हैं | जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगपत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ-साथ उनके करोड़ों आश्रितों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत बहु प्रतीक्षित वर्षों से लम्बित मांगों पर अतिशीघ्र विभागीय आदेश निर्गत करने व उन्हें शीध्र लागू किये जाने हेतु आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है।
1-पुरानी पेंशन बहाली की जाए।
2-केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेण्डम जारी कर 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
3- निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा राज्य कर्मचारियों की भाँति दी जाए ।
4-बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए तथा प्रत्येक विद्यालय में विभागीय सूचनाओं के संग्रह/प्रेषण के लिए एक संविदा कर्मी की नियुक्ति की जाये
5-वीडियो कॉल/वायस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक लगे ।
6-स्थानान्तरण;- प्रतिवर्ष नियमित स्थानान्तरण हेतु एक स्थाई नीति व कार्यक्रम बनाया जाए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सीमा 10 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत की जाए,पारस्परिक अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण के जारी आदेश का तत्काल क्रियान्वयन किया जाए। पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का आदेश तत्काल जारी किया जाए, अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण करने हेतु शीघ्र आदेश निर्गत किया जाए।
7-प्रत्येक विद्यालय में प्र०अ० का पद सृजित कर पदोन्नति:- प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित कर पदोन्नतियां सम्पूर्ण प्रदेश में अतिशीघ्र सम्पन्न कराई जाएं तथा पदोन्नति हेतु निर्गमिति शासनादेश में दी गयी समय-सीमा का जानबूझकर औचित्यहीन विलंब करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।
8-15 दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाए ।
9-हॉफ-डे लीव अवकाश दिया जाए
10- सामूहिक बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा कवर:- 01 अप्रैल 2014 से पूर्व संचालित ‘सामूहिक बीमा योजना’ की भांति प्रीमियम राशि निर्धारित कर 20 लाख रू० का सामूहिक बीमा एवं दुघर्टनाओं के कारण आसमयिक निधन की स्थिति में शिक्षकों को 40 लाख रुपये का दुघर्टना बीमा कवर भी प्रदान किया जाये।
11- पदोन्नति पर न्यूनतम वेतनमान 17140/18150:- प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति होने पर न्यूनतम वेतनमान ₹17140/18150 का लाभ दिया जाए
12- विद्यालय में चौकीदार की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
13 उ०प्रा०वि/कम्पोजिट वि० में विषयवार शिक्षक नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाये।
14- शत प्रतिशत शिक्षको को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाएं।
15-प्रतिकर अवकाश दिया जाए।
16- विद्यालय समय परिवर्तन:- टाइम एंड मोशन स्टडी आदेश 14 अगस्त 2020 में परिषदीय विद्यालयों के लिए निर्धारित विद्यालय अवधि ग्रामीण परिवेशीय वातावरण के प्रतिकूल है। अतः बेसिक शिक्षा के ग्रामीण परिवेशीय विद्यालयों का शिक्षण समय व्यावहारिक पक्ष के दृष्टिगत प्रकृति के अनुकूल ग्रीष्मकाल में 7-12 तथा शीतकाल में प्रातः 9 से 3 बजे तक किया जाए।
17-पितृ विसर्जन, नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं दुर्गा अष्टमी व धनतेरस का अवकाश दिया जाए।
18-प्रभारी प्रअ को प्रअ का वेतन का दिया जाए।
19- शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में मताधिकार का अधिकार प्रदान किया जाए।
20- शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय:-
21- अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि व नवीनीकरण का सरलीकरण किया जाए।
22- रसोइयों को 11 माह का मानदेय दिया जाए ।
पुष्पा सिंह हिमलेश शाक्य सुनीत दीक्षित विजेंदर पाल कल्पना वर्मा नीरजा कश्यप
आदि रहे।

                                               भवदीय संजय तिवारी

(जिलाध्यक्ष)
पुष्पा सिंह (जिला महामंत्री)
जनपद-फर्रुखाबाद

प्रतिलिपि:- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
(1) श्रीमान जिलाधिकारी, जनपद-….फर्रुखाबाद
(2) प्रदेश अध्यक्ष/ महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग)
(3) मण्डल अध्यक्ष/ महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, मण्डल-कानपुर (प्रा०सं०)
(4) कार्यालय गार्ड फाइल हेतु।
संजय तिवारी
(जिलाध्यक्ष) (जिला महामंत्री)
जनपद-..फर्रुखाबाद जनपद-फर्रुखाबाद