नगर परिक्रमा: वार्ड नंबर-20 / गन्दगी और टूटते तारों से तंग जनता

EDITORIALS

वार्ड सभासद: मो० इज़हार

मोहल्ले: खटकपुरा इज्ज़तखां, मंनीगंज, ग्राटगंज डबग्रान

सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर कर रहे खानापूरी-

फर्रुखाबाद: सड़कों पर फैली गन्दगी और नालियों से उठती दुर्गन्ध से वार्ड वासी तंग आ चुके हैं| नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खाना पूरी करके चले जाते हैं| नाली साफ करेंगे तो कचरा सड़कों पर पड़ा छोड़ देंगे और सड़क पर पडे कचरे को आवार पशु पूरी सड़क पर छितरा देते हैं| महीनों तक नगर पालिका से कोई भी कर्मचारी मोहल्ले में निहारने तक नहीं आता है| सफाई कर्मचारियों के नायक रफीक अंशारी से इस बात की शिकायत कई बार की गयी है|

सफाई न होने पर मोहल्ले वाले उतरेंगें सडकों पर-

मोहल्ला खटकपुरा इज्ज़तखां के निवासी डॉ० शफीक अहमद अंशारी, डॉ० जुबैर, मो० नायब खां, मो० नशीर अंशारी, महताब मियाँ, इकबाल अंशारी आदि ने कहा कि हम लोग आपके माध्यम से जिला प्रशासन से मोहल्ले में सफाई व्यवस्था कि मांग करते हैं, अगर मोहल्ले की सफाई की और ध्यान नहीं दिया गया तो मोहल्ले वासी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे| इन लोगों बताया की चुनाव के बाद वार्ड सभासद मोहल्ले में यह पता करने तक नहीं आये की लोगों को क्या तकलीफें हैं और बाकी विकास की तो बात ही छोड़ दो|

विधुत विभाग की लापरवाही के कारण यहाँ होते हैं आयेदिन हादसे-

तारिक अंशारी, नशीर, आशिफ व शोहेब आदि ने बताया की मोहल्ले की बिजली व्यवस्था सही नहीं है, खम्भों से आये दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं जिस और विद्युत विभाग कोई ध्यान नहीं डे रहा है| तार इतने नीचे बंधे हैं कि सामान से भरा कोई वाहन तारों कि चपेट में आये निकल ही नहीं सकता है| जब किसी का लोड मोहल्ले से निकलता है तो डंडों के सहारे तारों को किनारे करना पड़ता है| मोहल्ले कि छोटी छोटी गलियों में बिजली का एक भी पोल नहीं लगा है जिससे गली के सारे लोग बाहर सडक से केबिल जोड़कर घरों तक ले गए हैं जिससे एक ही जगह पर बहुत से तार एकत्र हो जाने से हर समय स्पार्किंग होती रहती है और तार टूटकर गिरते रहते हैं| तार टूटकर कर गिरने से मोहल्ले में घूमने वाले कई आवारा पशु चिपक चुके हैं और छोटे बच्चों के लिए ख़तरा बना रहता है|

नगरपालिका का जलकल विभाग पिला रहा दुर्गन्ध युक्त पानी-

मोहल्ला डबग्रान के निवासी सत्यपाल सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, जगदीश चंद्र आदि ने बतया कि पानी की सप्लाई मोहल्ले में नहीं आती है मोटर चलाकर पानी आता है लेकिन पानी में इतनी दुर्गन्ध आती है कि उसे पीना तो दूर बर्तान साफ भी करने में घिन आती है| पानी कि सप्लाई न होने के बावजूद भी नगर पालिका का जलकल विभाग वाटर टेक्स हर वर्ष भेज देता है| मोहल्ले में पानी कि बहुत किल्लत थी लेकिन कुछ दिन पूर्व नगर पालिका ने मोहल्ले में दो सकारी हेण्डपंप लगवा दिए जिससे हम लोगों को कुछ राहत मि९ल गयी है|

स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती स्त्रियों व नवजात शिशुओं का टीका करण घरों पर नहीं किया जा रहा है, टीकाकरण के लिए हम लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है| पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारी घर घर आकार पोलियो कि खुराख पिलाते हैं|