आवंटित बजट ससमय खर्च ना करनें पर कार्यवाही की चेतावनी दी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद नें विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की| जिसमे उन्होंने आवंटित बजट को समय खर्च ना करनें पर कार्यवाही की चेतावनी दी| उन्होंने निर्माण कार्य में रूचि ना लेनें वाले ठेकेदारों पर भी कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये|
लोक निर्माण मंत्री ने मरम्मत के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में यदि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया या आवंटित बजट को ससमय खर्च नहीं किया गया तो जिम्मेदारी तय करते हुये संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वर्षा से पहले पुराने चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा रूचि ना ली जा रही हो तो कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्थदण्ड लगाया जाये। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि निरीक्षण भवन फतेहगढ़ के शेष प्रांगण में 07 कक्षों का निर्माण कराने हेतु शासन प्रस्ताव को भेजा गया। मंत्री ने निर्देशित करते हुये कहा कि शासन में पता करें कि किसके स्तर पर फाइल लम्बित है और अनमोदन हेतु मेरे समक्ष फाइल प्रस्तुत की जाये। बैठक में सांसद मुकेश राजपूत नें जनपद को फोरलेन से जोड़ने की मांग की। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष जनपद से फोरलेन मार्ग का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है। फोरलेन मार्ग के प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति पता करके आज ही अवगत कराने के निर्देश मंत्री के द्वारा दिये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य द्वारा नवाबगंज पखना धीरपुर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। उन्होने बताया कि बाबा नीबकरोरी एवं संकिसा पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से इस मार्ग का निर्माण अति आवश्यक है। विधायक अमृतपुर द्वारा बताया गया कि 2021 में रामगंगा नदी पर पीपे के पु​ल स्वीकृत हुआ था, जिसका निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है। इस पर विभाग द्वारा बताया गया कि शासन में बजट हेतु प्रस्ताव गया है| बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। मंत्री ने निर्देशित करते हुये कहा कि जल्द से जल्द पैरवी कर बजट प्राप्त किया जाये और निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण किया जाये।
विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज सुरभि गंगवार, मा0 विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा आदि रहे|