सपा और बसपा की सरकार में सुरक्षित नही थे व्यापारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंजसंवाददाता) शनिवार को सीपी गेस्ट हाउस में बीजेपी के महा जनसम्पर्क अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन आयोजित हुआ| जिसमे सपा व बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया| भाजपा नें आरोप लगाया कि सपा व भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित नही थे लेकिन भाजपा शासन में अब व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सूबे की योगी सरकार के मंत्री लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद नें मोदी सरकार के 9 सालों के काम मंच से गिनायें| कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष के शासनकाल में गांव गरीब किसान और नौजवान के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया। सरकार कार्य कर रही है नए भारत में नई नई व्यवस्थाएं लागू हो रही है पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है| केंद्र व प्रदेश की सरकार ने व्यापारियों के लिए खास व्यवस्थाएं और योजनाएं बनाई हैं व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सरकार सदैव व्यापारियों के साथ खड़ी होती है| व्यापारी वर्ग द्वारा राष्ट्र को सबसे ज्यादा कर प्राप्त होता है कर दाता का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान होता है। प्रदेश की सरकार ने व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया प्रदेश से अपराधियों का सफाया हुआ शाहजहांपुर और कायमगंज के बीच में स्थित कटरी में अपराधियों का बोलबाला था व्यापारियों को दिनदहाड़े अपरहण और लूटा जाता था लेकिन प्रदेश की सरकार ने अपराधियों का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत ने कई सड़कों के प्रस्ताव दिए हैं जिनका कार्य दिखाई देगा | उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनमानस को भय और आतंक मुक्त माहौल दिया है पिछली सरकार में व्यापारियों के साथ अपरहण लूट और फिरौती जैसी वारदातें होती थी| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कायमगंज से कुछ ही दूरी पर कई पौराणिक स्थल है जिनका महाभारत में वर्णन किया गया है| पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें रही कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए बहुत भ्रष्टाचार किया| विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी दीप अवस्थी ने कहा 2017 से पहले सपा और बसपा की सरकार में व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल नहीं था| व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मिथिलेश अग्रवाल की अध्यक्षता रही| संचालन जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित ने किया| जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि, शाहजहांपुर के जलालाबाद से विधायक हरि प्रकाश वर्मा, एटा के अलीगंज से विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील रावत, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे|