लखनऊ। यूपी बोर्ड की बारहवीं कक्षा का रिजल्ट छह जून को जारी किया जाएगा। वहीं हाईस्कूल का रिजल्ट 10 जून को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी मेरिट जारी नहीं होगी। हाईस्कूल में पिछले साल लागू ग्रेडिंग एवं क्रेडिट सिस्टम भी लागू होगा।
मार्कशीट में छात्रों को ग्रेड के साथ हर विषय के अंक भी लिखे होंगे लेकिन अंकों का कुल योग मार्कशीट में अंकित नहीं किया जाएगा। परीक्षाए देर से शुरू होने के कारण यूपी बोर्ड में कई साल बाद इस साल परिणाम घोषित होने में करीब 15 दिन की देरी होगी।