फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कछुआ चाल चल रहा रेलवे रोड़ का नाली निर्माण कार्य बुधवार को फिर शुरू कराया गया| लेकिन केबल एक तरफ ही खुदाई शुरू हुई जबकि दूसरी तरफ अभी तीन भवनों का अतिक्रमण हटना है| जिससे उस तरफ का नाली निर्माण फिलहाल रुका है|
दरअसल रेलवे रोड़ पर दोनों तरफ नाली और फिर सड़क का निर्माण होना है| जिसके लिये नगर पालिका नाली निर्माण कई महीनों से करा रही है| कुछ दिन काम चलता है और फिर कई महीनों तक बंद कर दिया जा रहा है| जिससे रेलवे रोड़ के व्यापारियों को काफी समस्या हो रही है| बीते शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार नें रेलवे रोड़ का निरीक्षण कर सोमवार से निर्माण शुरू करनें का फरमान जारी किया था लेकिन ठेकेदार नें किसी विवाद से बचनें के लिए बुधवार से नाली खुदाई का कार्य शुरू कराया| जबकि दूसरी तरफ के नाली निर्माण के बीच तीन भवन जद में आ गये थे उन्हें अतिक्रमण खुद तोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उसके बाद भी अभी तक तीनों भवनों का अतिक्रमण नही हटाया गया| जिससे ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ की कहावत चरितार्थ हो रही है| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें बताया कि नाली निर्माण के निर्देश ठेकेदार को दिये गये है| खुदाई कार्य शुरू किया गया है|