नीद के झोंके ने घर के बजाय अस्पताल पहुंचाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कस्बा व थाना कम्पिल निवासी अनिल नींद का झोंका आ जाने के कारण घर के बजाय परिजनों सहित अस्पताल पहुँच गया|

अनिल अपनी पत्नी नीतू, पुत्र प्रियांशु व पुत्री प्रिया के साथ छिबरामऊ शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे| कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मिलकिया के निकट अनिल को नींद का झोंका आ गया और असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गई| चारों घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया|

दुर्घटना में पड़ोसी जिला एटा थाना अमरापुर के ग्राम फफौन्दा निवासी प्राईवेट बस का परिचालक जयवीर घायल हो गया| जयवीर नगला धनी से बारात लेकर खान पेट्रोल पम्प के निकट बस को रोककर नीचे खडा था| उसी समय ट्रांसपोर्ट चौराहे की तरफ से आये ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर भाग गया| घायल परिचालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया|

एक अन्य हादसे में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम ज्योता निवासी सूरज का २२ वर्षीय पुत्र प्रवीन घायल हो गया| उसे गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल ले जाया गया| प्रवीन बाइक से सब्जी लेने मोहम्दाबाद जा रहा था| सामने से आ रही बस की टक्कर से घायल हो गया|