दोबारा मतगणना कराने को पूर्व विधायक की पुत्रबधू नें दायर की अर्जी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका सदर सीट की दोबारा से मतगणना कराने के लिए सपा प्रत्याशी ने जिला जज की अदालत में अर्जी दायर की है। उन्होंने मतगणना गलत करने के साथ अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। निर्वाचित अध्यक्ष समेत दस लोगों को मुकदमे में आरोपी बनाया हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाली सपा प्रत्याशी एकता ने रिटर्निंग आफीसर दुर्ण कुमार, निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, राधा श्रीवास्तव, सुषमा गुप्ता, निशा, नूतन, बिट्टो देवी, शिखा और सुमिता के खिलाफ जिला जज की अदालत में अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि गतगणना निष्पक्ष नहीं कराई गई। इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही उन पर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया था। मतगणना के एक दिन पहले अफसरों ने फोर्स के साथ उनके घर पर दबिश दी। पति अविनाश चौधरी उफ विक्की पर निरोधात्मक कार्रवाई कर दी। सास दमयंती सिंह को घर में नजर बंद कर दिया है। मतगणना के लिए जो पति को जो पास जारी हुआ था। वह सदर विधायक के कहने पर मतगणना के एक दिन पूर्व निरस्त कर दिया गया। सपा प्रत्याशी ने दोबारा से मतगणना कराए जाने की कोर्ट में गुहार लगाई है।