बस के विवाद में मारपीट, पथराव में 16 पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दरवाजे पर बस खड़ी करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट और पथराव में बदल गई। इससे भगदड़ मच गई। बस चालक के घायल होने पर बस मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कादरीगेट थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहा निवासी सत्य नारायण के घर के सामने उनका वाहन धुलाई केंद्र है। वाहन धुलाई केंद्र के सामने आए दिन सुबह व शाम को स्पीपर बसें खड़ी कर सवारियों को बैठाया जाता है। यह बसें विमल चतुर्वेदी की है। इससे सत्यनारायण का काम प्रभावित होता है। गुरुवार रात करीब नौ बजे विमल चतुर्वेदी की स्लीपर बस सत्य नारायण के धुलाई केंद्र के पास चालक ने खड़ी कर दी और परिचालक सवारियों को बैठाने लगा। इसका सत्यनारायण ने विरोध किया। इसको लेकन दोनों लोगों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट के साथ पथराव होने लगा। इससे अफरा-तफरी मच गई। पत्थर लगने से बस का शीशा टूट गया। इसकी जानकारी मिलने पर बस मालिक विमल चतुर्वेदी भी साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उनके साथ भी मारपीट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। विमल चतुर्वेदी की तहरीर पर पुलिस ने सत्य नारायण, महावीर, महावीर का भाई, सत्य नारायण की पत्नी व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विमल चतुर्वेदी ने आरोपियों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।