फर्रुखाबाद:( शमसाबाद संवाददाता) मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में नवाबगंज, शमसाबाद व कायमगंज विकास खंड के सभागार में गुरुवार को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा हुई। इसमें गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति खराब होने पर सीडीओ ने कहा कि जो पंचायत सहायक गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिाकरी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सहायक और ग्राम सचिवों के साथ सीडीओ ने समीक्षा बैठक की। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति खराब होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सहायक ने एक माह से एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बनाया है। उनको नोटिस दिया जाए। तीन बार नोटिस देने के बाद पंचायत सहायक को हटा दिया जाए। खंड विकास अधिकारी से कहा कि जो पंचायत सहायक अच्छा काम कर रहे हैं। उनको सम्मानित करने के लिए सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अपेक्षा से अनुरूप गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति नहीं होती है तो ग्राम पंचायत सचिव जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ भी कार्रवाईकी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।