एनसीसी कैडेट्स दस दिवसीय शिविर में लेंगे प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित 114 टीए इंफैंट्री बटालियन आरआरसी में एनसीसी का संयुक्त वर्षिक दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (शूटिंग कैम्प) का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इसमें 11 ग्रुप मुख्यालय से 250 कैडेट्स प्रशिक्षण लेंगे। इसमें इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता होगी। जिसमें चयनित सभी एनसीसी कैडेट्स को इंटर डायरेक्ट्रेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा।
यूपी निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ( शूटिंग कैम्प ) का आयोजन करने की जिम्मेदारी मिली है। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफीसर कर्नल रोमिल शर्मा ने शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया। कैंप की संपूर्ण व्यवस्था सूबेदार मेजर हरकेश सिंह को दी गई है। इस कैंप में अलीगढ़, कानपुर, गाज़ियाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी- ए, वाराणसी- बी, गोरखपुर, आगरा, प्रदेश के कुल 11 ग्रुप मुख्यालयों से एन सी सी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ग्रुप मुख्यालय से 20 एन सी सी कैसेट्स प्रतिभाग करने आएंगे। इस प्रकार इस कैंप में 250 कैडेट्स शामिल होंगे। शूटिंग के इस प्रशिक्षण शिविर में इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता होगी। जिसमें चयनित सभी एनसीसी कैडेट्स को इंटर डायरेक्ट्रेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा। शूटिंग प्रशिक्षण के लिए कैंप एडजुटेंट तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा ने लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर को दिया है। कैंप की शेष व्यवस्था व प्रशिक्षण की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट अवधेश प्रभु खोजी, दीपावली, सूबेदार भीम सिंह, कमलेश ,रंजीत, राजवीर तथा हवलदार राजनारायण, हरजिंदर, महेंद्र, भूपेंद्रसिंह को दी गई है।