भारत विकास परिषद के सुरेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष, डॉ. यशवंत सचिव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)रविवार को भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के फर्रुखाबाद जनपद की मुख्य शाखा का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
नगर के ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह का मुख्य अतिथि संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र मेहरोत्रा, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, सचिव डॉ. यशवंत सिंह, महिला संयोजिका अनीता तिवारी, आदि ने सरस्वती जी व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
शिवि पाण्डेय व रामम दीक्षित ने ‘वो कृष्णा है, गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया । वहीं राधिका सोमवंशी ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ कवि ब्रज किशोर सिंह ‘किशोर’ ने मातृ दिवस पर ‘अगर मां तुम नहीं होती, तो ये जीवन नहीं होता,ये किलकारी मधुर मुस्कान ये बचपन नहीं होता,ये शोहरत की सुखद सम्मति बोले कब कहां मिलती,तुम्हारे हाथ के आशीष का चंदन नहीं होता पंक्तियां पढ़ी और वन्देमातरम् गान के बाद अतिथियों का स्वागत किया । रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने संस्था का परिचय दिया । तत्पश्चात पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र मेहरोत्रा द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय, सचिव डॉ.यशवन्त सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र यादव, संगठन सचिव आदेश अवस्थी, महिला संयोजिका अनीता तिवारी, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, ऑडिटर संजीव बसंल, इसी के साथ सदस्य कार्यकारणी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, उमेश गुप्ता, अजय पुरवार, बृज किशोर सिंह ‘किशोर’, अनिल अग्रवाल, विनय द्विवेदी, साहित्य प्रभारी, डॉ.शिवओम अम्बर, स्वास्थ्य कैम्प प्रभारी डॉ.रवीन्द्र यादव, वृक्षारोपण प्रभारी देवेन्द्र सिंह गौर, विकास सप्ताह प्रभारी सुधाकर चतुर्वेदी, मेधावी छात्र अभिनंदन प्रभारी डॉ.रमाकांत तिवारी, समूहगान प्रभारी इन्दू मिश्रा को दायित्व ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में तीन नये सदस्यों आलोक द्विवेदी, मनोज शुक्ला, रोहित शर्मा को भी शपथ दिलायी गयी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने सदस्यों द्वारा समाज में सकारात्मक भाव निर्माण करने के लिए समर्पित रही है, युवा छात्र- छात्राओं में संस्कारों का विकास करना, तथा पीड़ितों के लिए हर प्रकार की मदद की जा रही है संस्था द्वारा छः मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,तथा बारह विकलांग केंद्रों का निर्माण कर गरीबों को सहायता प्रदान की जा रही है । वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र मेहरोत्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अजय पुरवार ने किया,अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष संजीव चौहान, विनय द्विवेदी, अनिल कुमार अग्रवाल, देवेंद्र सिंह गौर, डॉ. रमाकांत तिवारी, आदेश अवस्थी, संजय गर्ग, राधे मोहन मिश्र,अशोक वर्मा, मनीष दीक्षित आदि रहे।