फर्रुखाबाद :(जेएनआई ब्यूरो) स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग सरैया फर्रुखाबाद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। महाविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की योजना मिशन निरामया के अंतर्गत नर्सों के सम्मान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसका आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरौन में किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माता, नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर तिलक – माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सी. एच. सी. बरौन अधीक्षक डॉ. राणा प्रताप जी एवं विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री विनोद कुमार अग्निहोत्री जी, संस्था डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे जी , सी. एच. सी. बरौन मुख्य फार्मासिस्ट डॉ. संजीव कुमार शाक्य जी, सी. एच. सी. बरौन सीनियर नर्सिंग स्टाफ श्रीमती विनीता जी का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संबोधन करते हुए बताया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की देखरेख एवं सेवा में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोरोनाकाल में जब लोग अपनों से दूर भाग रहे थे तब नर्सों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई नर्सिंग स्टाफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का दिन नया जज्बा लेकर आता है और उनके सम्मान में प्रतिवर्ष अभियान के रूप में मनाया जाता है। प्रथम नर्सिंग लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सों की हमेशा प्रेरणा स्रोत रही है इसलिए नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारी व उद्देश्य रहता है कि मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं जिससे जल्दी ठीक होकर अपने परिजनों के पास पहुंचे क्योंकि नर्स ही किसी की उम्मीद, आत्मविश्वास , जीवन की आशा है , वह संकल्प त्याग व कठिन परिश्रम की परिभाषा है । संबोधन के पश्चात समस्त उपस्थित अतिथियों,सी. एच. सी. बरौन नर्सिंग स्टाफ, संस्था के स्टाफगण एवं समस्त विद्यार्थियों ने नर्सों के सम्मान में पोस्टर पर हस्ताक्षर किए एवं सभी छात्र – छात्राओं ने नर्सिंग दिवस पर भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । संस्था प्रबंधक श्रग दुबे जी ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में सी. एच. सी. बरौन का समस्त नर्सिंग स्टाफ, संस्था के समस्त स्टॉफगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।