मतगणना लाइव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना 8 बजे से होगी शुरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू होगी| जिसके लिये जिला प्रशासन रात भर तैयारियों में जुटा रहा| जनपद की दो नगर पालिका परिषद व 7 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती होनी है|
शहर के सातनपुर मंडी में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद,नगर पंचायत कमालगंज, मोहम्मदाबाद, संकिसा बसंतपुर व खिमसेपुर की मतगणना होगी| जबकि कायमगंज के मतगणना स्थल आदर्श इंटर कालेज पितौरा में नगर पालिका कायमगंज, नगर पंचायत शमसाबाद, नवाबगंज व कंपिल की मतगणना होगी| सुबहलगभग 7 बजे से मतगणना अभिकर्ताओं का पंहुचना शुरू हो गया था| उन्हें कड़ी जाँच के बाद भीतर प्रवेश दिया गया | किसी को मोबाइल, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जानें की अनुमति नही मिली| पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है| कई चरणों में भीतर जानें वालों की जाँच की जा रही है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि नें फोर्स के साथ पंहुच कर मतगणना स्थल की व्यवस्था को एक बार फिर परखा और सुरक्षा से किसी भी तरह का खिलबाड ना होनें के निर्देश जिम्मेदारों को दिये |
लगातार अपडेट के लिये जुड़े रहिये WWW.JNILIVE.MOBI पर लगातार. हम आप तक पंहुचायेंगे चुनाव के परिणाम सबसे पहले सबसे सटीक|