ग्रीष्मावकाश कार्यशाला को लेकर बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बैठक का आयोजन कर आगामी दिनों में आयोजित होने वाली ग्रीष्मावकाश कार्यशाला को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की गई ।
नगर के महादेव प्रसाद स्ट्रीट नटराज भवन में आयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान नटराज का आवाहन कर संस्था के ध्येय गीत से हुआ । अध्यक्षता संयोजिका साधना श्रीवास्तव ने की| संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी रवींद्र भदौरिया और रजनी लौंगवानी ने कार्यशाला में दस दिवसीय योग प्रशिक्षण देने का सुझाव रखा गया। कार्यशाला में इस बार कथक, मेंहदी, सौंदर्यकला, चित्रकला, लोकनृत्य, हस्तकला (हैण्डीक्राफ्ट) व पाक कला आदि विधाओं के प्रशिक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यशाला की तैयारियों से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की कार्यवाही कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य ने लिखी संचालन सचिव दिलीप कश्यप कलमकार ने किया। प्रिया वर्मा,नेहा सक्सेना,हेमलता श्रीवास्तव, रजनी लौंगवानी, सुनीता सक्सेना, कोमल शर्मा, अर्चना सक्सेना, स्नेहा श्रीवास्तव, किरन, निखिल कुदेसिया, रविंद्र भदौरिया, सर्वेश श्रीवास्तव आदि रहे |