फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए एल्डर्स कमेटी का गठन होगा। इसमें शामिल करने के लिए प्रभारी महासचिव ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से प्रस्ताव मांगे हैं। यह प्रस्ताव 11 मई तक लिए जाएंगे। इसके बाद एल्डर्स कमेटी का गठन होगा। तब बार एसोसिएशन के चुनाव की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं वकीलों ने बार कौंसिल के निर्देश का पालन करते हुए जल्द चुनाव कराने की मांग की है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने पद से त्यागपत्र दे दिया था और महा सचिव संजीव पारिया का बार कौंसिल ने पंजीकरण निलंबित कर दिया है। लंबे समय से बार एसोसिएशन में चुनाव भी नहीं हुआ है। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश की अनुशासन समिति से कार्रवाई होने के बाद वकीलों ने चुनाव कराने की मांग की। उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना को कार्यकारी अध्यक्ष आम सभा की बैठक में बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। कार्यकारी महा सचिव राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि एल्डर्स कमेटी का गठन करने के लिए चुनाव अधिकारी बनने के इच्छुक वरिष्ठ वकीलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। यह प्रस्ताव 11 मई तक लिए जाएंगे। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर एल्डर्स कमेटी का गठन कर बार एसोसिएशन का चुनाव कराने की जिम्मेदारी एल्डर्स कमेटी को सौंप दी जाएगी। वहीं वहीं अधिवक्ता राजकुमार सिंह राठौर, राजीव कुमार बाजपेई, श्याम कटियार, प्रहलाद सिंह समेत अन्य वकीलों ने प्रस्ताव दिया। इसमें कहा कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार जल्द एल्डर्स कमेटी का गठन कर चुनाव कराया जाए।