फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के महा सचिव संजीव पारिया का बार कौंसिल की अनुशासन समिति ने पंजीकरण निलंबित कर दिया है। चुनाव न कराने की शिकायत पर अनुशासन समिति सुनवाई कर रही थी। समिति के आदेश पर महासचिव अपना पक्ष रखने उपस्थित नहीं हुए। आदेश की अवहेलना में समिति के समक्ष उपस्थित न होने तक के लिए लाइसेंस निलंबित किया गया है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, राजीव कुमार वाजपेई ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर बार कौंसिल के अध्यक्ष ने एल्डर्स कमेटी का गठन कर चुनाव कराने के आदेश दिए थे। एल्डर्स कमेटी को बार एसोसिएशन का कार्यभार नहीं दिया गया। जिससे बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं हो सका। इसकी शिकायत अनुशासन समिति बार कौंसिल में की गई थी। समिति के सदस्यों ने महा सचिव संजीव पारिया को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया था। कई बार आदेश के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए। बार कौंसिल की अनुशासन समिति ने संजीव पारिया के अधिवक्ता पंजीकरण को अगले आदेश तक या वर्तमान मामले की सुनवाई के लिए समिति के समक्ष उपस्थित होने तक के लिए निलंबित कर दिया है।