फरमान: बिना ड्रेस के आंगनबाड़ी व सहायिकाएं ‘बीजेपी कार्यालय’ पंहुचें, नही तो होगी कार्यवाही!

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को शहर के बीएस मेंसन गेट्स हॉउस में बीजेपी के निकाय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ विधि विधान से हुआ| जिसमे भारी भीड़ महिलाओं की भी नजर आयी| कार्यालय शुभारम्भ का समय 10 बजे का था और उसके ठीक एक घंटे पूर्व आंगनबाड़ी शहर ग्रुप में एक महिला अधिकारी और उनके लिपिक का एक मैसेज वायरल हुआ| जिसने सभी को चौंका दिया | ग्रुप में लिखा था सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बीजेपी कार्यालय पंहुचे बिना ड्रेस, नही तो जो नही आयेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी| मैसेज वायरल होनें से आचार संहिता की धज्जियां उड़ी|
दरअसल सुबह लगभग 10 बजे का समय बीजेपी के चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ का दिया गया था| जिसके बाद जिलाध्यक्ष बीजेपी रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत , विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, डॉ० प्रभात अवस्थी, सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, मोहन अग्रवाल आदि की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारम्भ बीएस मेंसन रेलवे रोड़ पर पूजा अर्चना के साथ हुआ |
उसी दौरान ‘Aganwdi shehar group’ के नाम से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में पुष्पा सेन के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ | जिसमे पुष्पासेन नें लिखा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को साथ लेकर 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे बीएस मेंसन स्टेट बैंक फर्रुखाबाद के पास भाजपा कार्यालय पंहुचे| सभी आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों को सूचित किया जाता है कि आप लोग अपनी सहायिका के साथ सुबह 10 बजे कल पंहुचना है| बिना ड्रेस में सभी को पंहुचना है| सभी आंगनबाड़ी व सहायिका तत्काल पंहुचे 10 बजे| यह मैसेज ग्रुप में सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर वायरल किया गया| जिसके लगभग डेढ़ घंटे बाद मोहित दुबे के नाम से मैसेज वायरल हुआ | मोहित नगर परियोजना अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर बताये जा रहें है| मोहित नें मैसेज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मैसेज लिखा की डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी ) नें एक-एक का नाम माँगा है| जो आज कार्यकम में नही आयेंगी तो एक-एक के खिलाफ कार्यवाही होगी| अभी भी आप लोग ना पंहुचे| हर कार्यक्रम का एक वक्त होता है, ना की आपकी मर्जी से की जब मन हुआ तब चले गये| दोनों के मैसेज वायरल होनें के बाद खलबली मच गयी| विरोधी आरोप लगा रहे की सरकारी तंत्र यह करेगा तो चुनाव में निष्पक्ष मतदान सम्भव नही है| मामले में जानकारी के लिये जिम्मेदार बचते नजर आये| डीपीओ व नगर परियोजना अधिकारी पुष्पा सेन से जेएनआई नें कई बार फोन से सम्पर्क करनें का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीब नही किया| आचार संहिता अनुपालन समिति प्रभारी/ नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जेएनआई को बताया की मामला संज्ञान में आया हैं| कार्यवाही के लिये डीएम को लिखा जायेगा|