फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समेत छह लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। सभासद पद के लिए बुधवार को 76 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति और अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
जिले की दो नगर पालिका और सात नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जिले में दो जगह चल रही है। गुरुवार को नगर पालिका सदर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए राधा श्रीवास्तव निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया। नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कमालुद्दीन, जाहर सिंह, बन्ने खां ने निर्दलीय नामांकन कराया है। संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पद पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। आप के प्रत्याशी धनदेवी ने नामांकन कराया। नगर पंचायत खिमसेपुर में अध्यक्ष पद के लिए सुधीर प्रताप सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर नामांकन कराया है। सभासद के लिए नगर पालिका सदर में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। कायमगंज नगर पालिका क्षेत्र में सभासद पद के लिए 13, कमालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आठ, शमसाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद पद के लिए 18, कंपिल नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद पद के लिए 6, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद पद के लिए तीन, नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद के लिए नौ, संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद पद के लिए चार और खिमसेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। इस प्रकार गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए छह और सभासद पद के लिए 76 नामांकन पत्र जमा किए गए है।