डेस्क:गर्मी के तीखे तेवर आम जन मानस को परेशान करने लगा है।बढ़ता तापमान तथा गर्म हवा से सेहत की चिंता भी जरूरी हो गई है। स्थिति यह है कि खानपान और गर्मी से बचाव को लेकर सावधानी बेहद जरूरी हो गई है। मई और जून जैसी गर्मी को देखकर जनमानस की बेचैनी बढ़ी हुई है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े का पहला दिन दिन रविवार सबसे ज्यादा गर्म रहा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहा वहीं न्यूनतम तापमान भी उछाल के साथ 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम का उतार-चढ़ाव गर्मी के असर को बेअसर करता रहा लेकिन दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही आसमान से आग बरसना तेज हो रही है।तेज गर्मी और लू के थपेड़े लोगों को अभी से घर से बाहर निकलने में मुश्किलें उत्पन्न कर रहे हैं। जनजीवन भी एक सप्ताह में ही प्रभावित दिखने लगा है। तीन-चार दिनों में ही भीषण गर्मी का हाल यह है कि इसका असर लोगों की सेहत पर भी नजर आने लगा है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही पसीना-पसीना होता बदन और मौसम का मिजाज लोगों को हैरान भी कर रहा। यही चिंता है कि अप्रैल में मौसम का यह हाल तो मई और जून की गर्मी कैसा सितम ढ़हाएगी।