अनशनकारी भाकियू नेताओं की बिगड़ी हालत, भर्ती

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सिंह और ठाकुर शब्दों पर विवादित बयान देने पर खुले मंच से मांफी न मांगने से नाराज भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष समेत दो लोग भाजपा विधायक के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। अनशनकारी जिलाध्यक्ष व उनके सहयोगी की हालत बिगड़ गई। एसडीएम और सीओ ने उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने सिंह और ठाकुर शब्द पर विवादित बयान दिया, जिससे विवाद उत्पन्न होने पर विधायक ने पत्रकार वार्ता बुलाकर क्षत्रिय समाज से माफी मांग ली। खुले मंच से क्षत्रिय समाज को अपमानित करने और बंद कमरे में माफी मांगना भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने नहीं माना। उन्होंने खुले मंच से माफी मागने की मांग रखी, इस पर विधायक तैयार नहीं है। इस कारण जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने सहयोगी बबलू सिंह के साथ विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमापुर मोड़ के पास आमरण अनशन शुक्रवार को शुरु किया था। शनिवार को तहसीलदार ने डाक्टर के साथ अनशन स्थल पहुंच कर दोनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया था। शनिवार रात दोनों अनशनकारी की तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह सीओ अमृतपुर के साथ अनशन स्थल पहुंचे और दोनों लोगों को लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों लोगों का उपचार चल रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब तक विधायक खुले मंच से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक अनशन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं, उनकी हालत बिगड़ी या कोई परेशानी हुई तो विधायक सुशील शाक्य व प्रशासन जिम्मेदारी होगा।