रिटायर्ड शिक्षक के घर कूड़े की आग ने किया कबाड़ा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कूड़े के ढेर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और काफी नुकसान कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कांहेपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक विश्व नाथ दीक्षित नें पास के ही दूसरे मकान में साफ सफाई की और कूड़े के ढेर में आग लगाकर नहानें चले गये | कुछ देर बाद घर में तेज धुंआ उठता देखकर विश्व नाथ चीख-पुकार करनें लगे | चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गये और आग को बुझानें का प्रयास किया| लेकिन आग नही बुझी तो दमकल को सूचना दी गयी| दमकल मौके पर पंहुची कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| आग से कच्चे कमरों की धन्नी जल गयीं| विश्वनाथ दीक्षित ने बताया की कमरे की साफ सफाई करने के बाद कूड़ा जला दिया था| कमरे में रखी लकड़ियों के सहारे आग धन्नो तक पहुंच गयी | जिससे लकड़ियां स्वाहा हो गयीं |

थाना क्षेत्र के गांव विश्वनाथ दीक्षित रिटायर शिक्षक हैं दोपहर में पड़ोस में बने दूसरे मकान मैं भूसे के कमरों को साफ करके कमरे में कूड़े के ढेर में आग लगाकर दूसरे घर में नहाने के लिए चले गए काफी देर बाद।जब उन्होंने धुआं होता देखा तो शोर शराबा किया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए तो देखा कच्चे कमरे की धन्नो में आग लग गई काफी प्रयास के बाद जब आग नही बुझी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया