फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) संदिग्ध हालत में किसान की झोपड़ी में आग लग गयी| जिससे उसकी गृहस्थी स्वाहा हो गयी|
कोतवाली क्षेत्र के नगला तलबदार निवासी आफीर सिंह खेती का कार्य करता है | शनिवार को वह दोपहर गेहूं की फसल काट रहा था| घर पर उसकी पत्नी रामा देवी नहा रही थी| तभी संदिग्ध हालत में आग उसकी झोपड़ी में लग गयी| देखते ही देखते उसकी झोपड़ी धूं-धूं कर जलनें लगी| चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए | ग्रामीणों नें पानी और मिट्टी का तेल डालकर आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया| आग से 20 पैकेट गेहूं, 1 ट्राली भूसा , खरीद की लाई गई 1 कुंतल मूंगफली ,सिलाई मशीन ,आधार कार्ड, पेन कार्ड ,बैंक पास बुक ,गद्दा रजाई , 4 चारपाई ,कपड़े व घर में रखा 30 हजार रुपया नगद जलकर स्वाहा हो गया | ग्रामीणों ने लेखपाल को सूचना दे दी है|