अपहरण के मामले में अनुपम व डब्बन सहित 11 पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अपहरण कर बंधक बनाकर जबरन जमीन अपने नाम करानें के मामले में अनुपम और उनके भाई डब्बन सहित 11 लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है| पुलिस नें मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है|
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के बेबर नवीगंज निवासी चंद्रमोहन पुत्र तिलक राज पंजाबी नें कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि बीते 5 अगस्त 2020 को मेरे घर पर आशीष पाण्डेय पुत्र चन्द्रपाल निवासी आलीपुर पट्टी थाना भौगाँव मैनपुरी, अमरीश पाण्डेय पुत्र चन्द्रपाल नि0 आलीपुर पट्टी भौगाव मैनपुरी, आशुतोष द्विवेदी पुत्र भारतेन्दु भनऊ भौगांव मैनपुरी, दीपक दीक्षित पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम संसारपुर मैनपुरी, आदेश सिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम सहारा थाना भोगांव मैनपुरी, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पुत्र महेशचन्द सहसापुर मोहम्मदाबाद आये और बोले कि तुम्हे अनुपम दुबे नें बुलाया हैं मैने कहा कि आज समय नहीं है कल मैं स्वयं आ जाऊंगा। इतने में सभी लोग गाली देते हुए मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिये और अनुपम दुबे के पास सहसापुर ले गये। जहां अनुपम दुबे ने मुझसे कहा कि अपनी जमीन गाटा सं0 1014/3.120 हे0 में से रकबा 0.610 हे0 मेरे लोगों के नाम इकरारनामा कर दो और नब्बे लाख रूपये ले लो। मैने जमीन का इकरारनामा करने से मना किया कि मेरे परिवार है मैं उन्हें भूमिहीन कर दूंगा तो वे क्या खायेंगे। इतने में अनुपम दुबे ने कहा कि इकरारनामा नहीं करोगे तो पूरे परिवार सहित मार दिये जाओगे और तुम्हारी जमीन को मैं कब्जा कर लूंगा। मैंने हाथ पैर जोड़े परन्तु अनुपम दुबे ने कहा इसे कमरे में बंद करो जब तक इसके घर के लोग 25 लाख रूपये फिरौती के रूप में न भेजे तब तक इसे बंद रखना और रूपये नहीं आये तो जान से मार देना है| चंद्रमोहन नें बताया कि वह भयभीत हो गया और अपने परिवार की जान माल की रक्षा हेतु इकरारनामा करने के लिए तैयार हो गया था उन्होंने जबरन तहसील में जमीन अपनें नाम करा ली|