पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला की पिटाई कर दी। जिससे आई चोट से गर्भ में बच्चे की मौत होने से महिला की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान मौत होने पर भाई ने कोर्ट की शरण लेकर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव आंतर निवासी प्रमोद कुमार ने शाहजहांपुर के थाना कांट के गांव टांडा पर्वतपुर निवासी रिंकू, मीरा, टिंकू, पिंटू व अर्चना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि बहन पूजा की शादी 17 जून 2017 को रिंकू के साथ की थी। शादी के बाद ससुरालीजन दुकान बनवाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर पूजा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन मारपीट करने लगे। शादी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया, इसके बावजूद ससुरालियों ने बहन पर जुर्म करना बंद नहीं किया। वह वर्ष 2022 में गर्भवती थी। 24 जून 2022 को ससुरालीजनों ने बहन के साथ काफी मारपीट की। उसके पेट में लात मार दी। इससे बहन की तबीयत बहुत खराब हो गई। इसकी जानकारी होने पर वह बहन को लेकर आया और अस्पताल में भर्ती कराया। बहन के पेट में बच्चे की मौत हो गई। जिस कारण उपचार के दौरान बहन की मौत हो गई। उसके ससुरालीजन बिना बताए बहन के शव को उठा ले गए। पोस्टमार्टम कराए बिना बहन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।