भंडारे का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग से दादी-नाती की मौत, 16 झुलसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) सोमवार अहले सुबह भंडारे का प्रसाद बनानें के दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लगनें से दादी-नाती की झुलस कर मौत हो गयी| जबकि 16 लोग सिलेंडर की आग की चपेट में आनें से बुरी तरह झुलस गये जिन्हें सीएचसी नवाबगंज व कायमगंज भेजा गया| आधा दर्जन को सैफई रिफर किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटासा निवासी बृजभान सिंह जाटव के घर देवी जागरण कार्यक्रम का प्रसाद सुबह 5 बजे बनाया जा रहा था| जिससे अचानक सिलेंडर में आग लग गयी| आग लगनें से अफरा-तफरी मच गयी| आग लगनें से बृजभान की पत्नी शांति देवी व उनका 3 वर्षीय पौत्र आर्यन की झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें सीएचसी नवाबगंज व कायमगंज भेजा गया| गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय अनुज पुत्र रामौतार, 40 वर्षीय अमरावती पत्नी अनुज, 25 वर्षीय नितिन पुत्र ब्रजभान, 48 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र आशा राम, 40 वर्षीय राकेश पुत्र धनीराम, 50 वर्षीय शिवदेवी पत्नी राजकुमार, 25 वर्षीय दीपक पुत्र संजय को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| आधा दर्जन को बेहतर इलाज के लिये सैफई रिफर किया गया है| जानकारी पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय कुमार मौके पर पंहुचे |
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय कुमार नें बताया कि दो की सिलेंडर की आग से मौत हो गयी जबकि 16 झुलसे हैं| बेहतर इलाज के लिये 6 को सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया है|