धूमधाम ने मनेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति की तरफ से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनानें की रूप रेखा तैयार की गयी|
शहर के लाल बाग स्थित संस्था के संरक्षक एडवोकेट रामजी वाजपेयी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी वरिष्ठ ब्राह्मणजनों ने अपने विचार रखे। 22 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हवन पूजन व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक एवं भण्डारा कराने का निर्णय लिया गया साथ ही सांस्कृितिक एवं वैदिक कार्यक्रमों का आयोजन करनें पर भी सहमती बनी| मुख्य वक्ता के रूप में नवीन मिश्रा नब्बू, जबाहर मिश्रा , अतुल मिश्रा ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये अपने विचार रखे व रामजी वाजपेयी ने कार्यक्रम के पूर्व 60 मिनट के लिये संस्कृति वैधिक चर्चा को सम्पन्न कराने की बात कही आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, बटुक ब्राह्मण द्वारा मंत्रोचार द्वारा बैठक का शुभारम्भ किया गया| संस्थापक अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने 22 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी| अध्यक्षता अरविंद वाजपेयी द्वारा की गयी । कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पांडेय द्वारा किया गया। जवाहर मिश्रा, जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला, अरुण अग्निहोत्री, शुभम तिवारी, जितेन्द्र मिश्रा, प्रीती तिवारी, डा. गायत्री मिश्रा, डॉली पाठक, चित्रा अग्निहोत्री, पुष्पा अवस्थी, ब्रजेश चंद्र शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी आदि रहे|