फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पालिका द्वारा करायी जा रही हवाई फोटो ग्राफी के दौरान ड्रोन अचानक 120 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया| जिससे उसके परखच्चे उड़ गये| अचानक गिरे यूएबी ड्रोन से भगदड़ मच गयी| बाद में पुलिस नें ड्रोन पालिका कर्मियों को सौंप दिया|
नगर पालिका परिषद द्वारा बीते तीन दिनों से से एरिया फोटो ग्राफी का कार्य कराया जा रहा था| एयर फोटो ग्राफी कार्य एसजीआर लैब गुडगाँव के द्वारा किया जा रहा था| उसी दौरान शुक्रवार को शहर के बढ़पुर क्रिश्चियन कालेज मैदान से पालिका कर्मियों की मौजूदगी में एसजीआर लैब कम्पनी के यूएसबी पायलट अनुभव कुमार नें उड़ाया | तकरीबन 25 मिनट उड़ने के बाद एयर क्राफ्ट कैमरा शहर के मोहल्ला इस्माइलगंजसानी निवासी गुलाम रसूल पुत्र रमजान की छत पर अचानक गिर गया| जिससे भगदड़ मच गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| यूएबी ड्रोन के परखच्चे उड़ गये| कुछ देर बाद पालिका कर्मी भी मौके पर आ गये| गुलाम रसूल क्षतिग्रस्त यूएबी ड्रोन को लेकर कोतवाली आ गये| जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कैमरा पालिका कर्मियों को सौंप दिया गया| एसजीआर लैब के यूएबी पायलट अनुभव नें बताया कि सिग्नल ना मिलने से एयर क्राफ्ट कैमरा जमीन पर गिर गया| उससे तकरीबन 11 लाख का नुकसान हुआ है|