नगर पालिका सदर महिला और कायमगंज पिछड़ा वर्ग आरक्षित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार शाम को निकाय चुनाव का आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नगर पालिका सदर महिला के लिए और नगर पालिका कायमगंज पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। इसके साथ नगर पंचायत का भी आरक्षण जारी कर दिया गया है। इन पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई है।
निकाय चुनाव के आरक्षण की कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने चुनाव कराने की कमर कस ली है। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने नगर पालिका और नगर पंचायत के आरक्षण का आरक्षण कर सूची जारी कर दी है। इस पर आपत्तियां मांगी है। नगर पालिका सदर महिला के लिए और नगर पंचायत कायमगंज पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। नगर पंचायत कमालगंज अनूसूचित जाति महिला, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत कंपिल अनारक्षित, नगर पंचायत शमसाबाद महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। नवसृजित नगर पंचायत संकिसा पिछड़ा वर्ग महिला, खिमसेपुर व नवाबगंज को अनारक्षित आरक्षित किया गया है। शासन से जारी आदेश में आपत्तियां 6 अप्रैल तक शाम पांच बजे तक प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग को संबोधित लिखित में डाक के माध्यम से शाम छह बजे तक निदेशक स्थानीय निदेशालय सेक्टर -7 गोमतीनगर विस्तार उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रेषित की जा सकती है। केवल प्रमुख सचिव, नगर विकावस विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित तथा निदेशक नगर विकास निदेशालय लखनऊ को व्यक्तिगत प्राप्त व डाक के माध्यम से मिलने वाली आपत्तियों पर विचार किया जाएगा।