हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से बालिका की मौत, गेंहू की फसल भी राख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) जर्जर हाईटेंशन लाइन के टूटे पडे़ तार के करंट से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई इसके साथ ही गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी बृजराज सिंह यादव के खेत के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गेंहू की फसल में गिर गया। जिससे गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी पास में ही मक्के की फसल में पानी लगा रहे किसानों ने आग की लपटें देखकर इसकी जानकारी खेत मालिक बृजराज सिंह को दी| आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी व्यक्ति ने दूरभाष द्वारा नवाबगंज विद्युत उप केंद्र पर सूचना देकर बिजली कटवा दी| बिजली कटने के बाद बृजराज सिंह के स्वजन व अन्य ग्रामीण मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने लगे| इसी दौरान विद्युत कर्मी ने पुन: बिजली चालू कर दी। बच्चों के साथ यहां पंहुचीं गाँव की ही 9 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री पवन दिवाकर का पैर खेत की मेड पर टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार पर रख गया| जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही 8 वर्षी दीपांशु पुत्र सत्यपाल निवासी बलीपुर करंट लगने से झुलस गया। किसी तरह दीपांशु की जान बच गई। तथा एक कुत्ते की भी करंट से मौत हो गई। यह हादसा देख कर ग्रामीणों ने पुनः विद्युत कर्मचारी को फोन किया तब जाकर कर्मचारी ने बिजली काटी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।मासूम बालिका की मां नीरज देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।