मकान बिक्री के नाम पर 2.21 लाख रुपये हड़पे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मकान बेचने का सौंदा कर 2.21 लाख रुपये पेशगी के हासिल कर दिए और मकान दूसरे को बेचकर पेशगी के रुपये पड़प लिए। पीडि़ता ने दंपति समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर बढ़पुर निवासी सुनीता देवी ने आवास विकास निवासी प्रवल प्रताप सिंह, उसकी पत्नी नैना और मां मुन्नीदेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि आरोपी जिस मकान में रहते थे, उस मकान को 48 लाख रुपये में बेचने का सौंदा उसके साथ किया था। 21 दिसंबर 2021 को 2.21 लाख रुपये मकान खरीदने के लिए पेशगी के दिए और आठ माह में बकाया रुपये देकर बैनामा कराने का एग्रीमेंट किया था। पांच जून 2022 को प्रबल प्रताप को फोन कर कहा कि मां मुन्नी देवी से कहना कि दस जून को बैनामा कर दे और बकाया रुपये प्राप्त कर ले। इसे बाद प्रबल प्रतप से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। नौ जून को शाम चार बजे वह खुद प्रबल प्रताप के घर आवास विकास गई। घर में ताला लगा था। आसपास के लोगों ने बताया कि मुन्नीदेव मकान बेच कर चली गई है। अब वह यहां नहीं रहती है। प्रबल प्रताप, उसकी पत्नी व मां से कई बार मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन किसी का फोन नहीं मिला। आरोपियों ने मकान बेचने के नाम पर 2.21 लाख रुपये पेशगी लेकर हड़प लिए है।