सूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी-जेबरात साफ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग तीन दिन से बंद पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों के नकदी व जेबरात साफ कर दिये गये| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन की|
थाना नवाबगंज के बबना के मूल निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला वर्तमान में थाना मऊदरवाजा के रेलवे लाइन के किनारे मोहल्ला गढ़ी असरफ अली में मकान बनाकर रह रहें है| सौरभ नें बताया की होली के दिन वह अपने ननिहाल गुसरापुर पत्नी ऊषा के साथ गये थे| घर में ताले पड़े थे| शनिवार को उनके रिश्तेदार राजकुमार होली मिलने उनके घर गये| तो टूटे ताले देखे| पड़ोसी संतोष नें उन्हें फोन पर चोरी होनें की जानकारी दी| जिसके बाद सौरभ शुक्ला अपने घर आ गये| सौरभ ने बताया कि चोरों नें मुख्य गेट का ताला तोड़कर भीतर दो कमरों का ताला तोड़ा| उसके बाद भीतर रखी अलमारी से आलू बिक्री कर रखे लगभग एक लाख 50 हजार रूपये नकद और लगभग 7 से 8 लाख के जेबरात चोरी कर लिये गये | सौरभ शुक्ला सरस्वती शिशु मन्दिर के संगीताचार्य सर्वेश कुमार शुक्ला के भतीजे हैं | सूचना मिलने पर बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप कंचन मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|