फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें होली के त्योहार से पहले जहर खुरानी करनें वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है |
पुलिस नें शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा रोड़बेज बस अड्डे के निकट शिव मन्दिर के पास से कोतवाली मोहम्मदाबाद के राजीव नगर कस्बा व हाल निवासी अठलकडा बेबर मैनपुरी , दलवीर शाक्य पुत्र सीताराम शाक्य निवासी छिबरामऊ कन्नौज हाल पता रावल मोड़ खीडी धौज फरीदाबाद , संजय जाटव उर्फ पीपी उजागर सिंह निवासी नगला बटी छिबरामऊ कन्नौज, जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी नरायनपुर जसमई बेबर मैनपुरी को एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, कोतवाल फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम नें गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से पुलिस को 4 मोबाइल, 3 पैकेट नशीले विस्कुट दवा युक्त , 2 पैकेट विस्केट सादा, 1 छोटी सीसी द्रव्य नशीला, 348 टेबलेट नशीली (14 पत्तों में व 334 खुले हुए| 5 मदर बोर्ड मल्टी मीडिया मोबाइल 3 छोटे पैकेट में कोकीन पाउडर, 2 पाकेट पर्स, 2 आधार कार्ड , कुल 10800 रूपये नकदी, 3 आरोपियों के मोबाइल, 3 पीठ बैग के बरामद किये|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पकड़े गये आरोपियों में सौरभ पर सर्वाधिक 22 मुकदमें, दलवीर पर 9 मुकदमें, संजय जाटव पर 10 मुकदमें, जीतू चौहान पर 3 मुकदमें पंजीकृत है| आरोपी जहर खुरानी व लूट का गिरोह चलाते है| पुलिस नें चारों को गिरफ्तार कर उनका न्यायालय के लिये चालान कर दिया|