कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को सौंपे सार्टिफिकेट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एक वर्ष का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया| जिससे उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ नजर आये|
शहर के बढ़पुर स्थित जीबीए एकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया| संस्था के निदेशक विपिन अवस्थी नें बताया कि संस्था गवर्नमेंट सेक्टर में एवं प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करती है व युवाओं को रोजगार परक कोर्स प्रदान करने के बाद 1 वर्षीय, 6 माह, 2 वर्षीय अथवा 3 वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण या अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण कर चुके अभ्यर्थियों को उनके कोर्स से संबंधित प्रमाण पत्र देकर रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है| संस्थापक विपिन अवस्थी ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा लगभग 1 सैकड़ा से अधिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं कम्युनिकेशन स्किल में अब्बल छात्र छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान भी किया जा चुका है। शिवानी पांडेय,आकांक्षा राजपूत,आशीष अवस्थी,श्याम अवस्थी,अनुकृति सोमवंशी, संचालिका शिखा मिश्रा, मोहन अवस्थी व मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित, विशाल श्रीवास्तव आदि रहे|