सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 11 जोड़े

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को शहर के गुड़गांव देवी मंदिर में मां मंगला गौरी सेवा समिति के बैनर तले तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मकर संक्रांति किया गया| जिसमे 11 जोड़ों से जीवन भर सात रहनें की कसम ली|
विवाह समारोह में पंडाल को काफी भव्य ढंग से सजाया गया था और धार्मिक गीत निराला एंड पार्टी ने प्रस्तुत किए। ग्यारह जोड़ो को भव्य सजे हुए मंच पर बैठाया गया। बाद में दुल्हने भी मंच पर पहुंची। और दूल्हा-दुल्हन नें एकदुजे को जयमाला डाल अपना जीवन साथी चुना। जिन जोड़ो ने जयमाला डाली उनमें कोमल शर्मा संग मनोज शर्मा, मुस्कान संग राहुल, शर्मिला संग अमन, कोमल श्रीवास्तव संग अनुराग श्रीवास्तव, नीतू देवी संग पियूष कुमार, रेनू संग रामसिंह, श्वेता संग बब्लू, नैना संग मोहन, मुस्कान संग सचिन, छाया संग पेशकार, चांदनी संग दीपक कुमार शामिल हैं। सभी वर वधू का विवाह निश्चित मंडप पर निश्चित पंडितो द्वारा बेदिक मंत्रों चार के बीच संपन्न कराया गया। नए दंपतियों को यथा योग दहेज देकर विदा किया गया।पंडाल में घराती व बराती की भोजन भी सामूहिक रूप से कराया गया। कार्यक्रम में मोहन अग्रवाल ,राहुल जैन, सुधांसु दत्त दिवेदी , कार्यक्रम आयोजक अनूप गुप्ता,अध्यक्ष अनूप चौरसिया,सचिव अरविंद गुप्ता,उपाध्यक्ष सचिन यादव,नवनीत कनौजिया,कोषाध्यक्ष गोपाल कश्यप,सरक्षक अनिल कसेरे,लकी गुप्ता,सुनील गुप्ता,संजीव अग्निहोत्री आदि नें व्यवस्था संभाली| संचालन उदयवीर शाक्य ने किया।