मेधाबियों को एशियन कम्प्यूटर ने किया सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को एशियन कम्प्यूटर तरफ से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे मेधाबी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया| पुरस्कार पार छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए नजर आये|
शहर के अग्रवाल सभा भवन में श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुई। कार्यक्रम अ शुभारम्भ बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन, शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक अनुज चौहान नें माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया| देव व मयंक ने गणेश बंदना पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया प्रबन्ध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया| इसके बाद छात्र-छात्राओं नें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये| भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने संस्थान के प्रयास की सराहना की। उन्होंने ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा के कारण हमारे कार्य बहुत ही आसान हुए है। कम्प्यूटर के माध्यम से हम घंटों का काम सैकेण्डों में कर सकते है। डॉ रजनी सरीन ने कहा कि एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रुखाबाद जनपद का अग्रणी शिक्षण संस्थान है। ग्रमीण अंचल में युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने में यह संस्थान महती भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कार भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने विचार रखे| राजपुर शाखा प्रबन्धक रक्षपाल कुशवाहा, शाहजहाँपुर शाखा प्रबन्धक एवं प्रमोद कुमार को अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में इंस्टीट्यूट पर आईसेक्ट द्वारा भारत सरकार की कई योजनाएं संचालित है। जिसके माध्यम से छात्र कम्प्यूटर कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क प्रवेश लेने का यह सुनहरा अवसर है। प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि सी०एस०सी. द्वारा दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्र खुद को हुनरमंद बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। शिल्पी सक्सेना, सुपर्णा मिश्रा सोनम शुक्ला, प्रिया दीक्षित, स्नेहा श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, सोनेलाल, नरेन्द्र पाण्डेय, आदि मौजूद रहे। निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया मिश्रा ने किया।