बुधवार को भी सर्दी का सितम रहा बरकरार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मौसम का मिजाज राहत देने को तैयार नहीं है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी मैदानी क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बुधवार को भी सर्दी का सितम रहा। कोहरे ने जन जीवन को बेदम कर दिया। सुबह से बादलों के पीछे सूर्यदेव छुपे रहे।
बुधवार की सुबह शहर सफेद चादर ओडे निकली। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क-रेल यातायात प्रभावित रहा। गलन संग ठिठुरन बढ़ने से शहरी परेशान रहे। गांव से लेकर शहर लोग शीतलहर से बेदम हो गए हैं। कनकनी इस कदर है कि शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो जा रहे हैं। शीतलहर के चलते कई दिन से लोग कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं। कई दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। तो ठंड का असर अधिक महसूस हो रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व मैदानी क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते ठंडी हवा के चलने से पूरा दिन ऐसा ही रहा। दूसरी ओर अस्पतालों की ओपीडी में अधिकतर मरीज सर्दी से बीमार होकर पहुंचे। गले में इंफेक्शन, खांसी, जुकाम और बुखार के सबसे अधिक मरीज रहे। चिकित्तकों की सलाह है कि सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों को बचकर रहने की अधिक आवश्यकता है।