फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुरक्षा के साये में नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। इसके लिए शनिवार शाम से पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में नाके लगाए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में राउंड मारने के लिए कहा गया है। होटल, माल्स और बड़े बाजारों के नजदीक विशेष सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
31 दिसंबर रात 12 बजे से लोग नए साल के स्वागत जश्न में डूब जाएंगे। जश्न के दौरान ऐसी तस्वीरें भी आती है, जिसमें लोग नियमों को तार-तार करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखते हैं। इन हुड़दंगियों के लिए पुलिस ने इस बार विशेष तैयारी की है। इसमें शहर से लेकर आउटर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, रेस्टोरेंट, माल, पार्क, से लेकर सड़कों तक पुलिस की तैनाती रहेगी। ये लोगों के जश्न पर नजर रखेंगे। इस दौरान उपद्रव करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। खुले में नए साल का केक काटने और जश्न मनाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। वहीं सिविल ड्रेस में भी पुलिस चौक-चौराहों और जश्न मनाने वाली जगह पर मौजूद रहकर हुड़दंगियों और अपराधिक तत्वों पर नजर रखेंगे। बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान सड़कों से लेकर माल रेस्टोरेंट और बार में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। कुछ लोग शराब पीकर इस अवसर पर उपद्रव और कानून का उल्लंघन करते हैं। पुलिस ने लोगों को विशेष हिदायत दी है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और नशे में किसी भी महिला से बदसलूकी या छेड़छाड़ करने का प्रयास भूलकर भी ना करे। ऐसे लोगों के लिए विशेष योजना बनाई की गई है। वहीं भीड़-भाड़ इलाके वाले माल रेस्टोरेंट बार और पार्कों के आस-पास पेट्रोलिंग गतिविधियों को भी बढ़ा दिया जाएगा। शनिवार शाम पुलिस नें मशीन से वाहन चालकों का एल्कोहल चेक किया| जो शराब पीकर वाहन चलाता मिला उसके खिलाफ कार्यवाही की गयी|
एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि नववर्ष के उल्लास को यदि गैर क़ानूनी ढंग से कोई मनाता पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी| यदि शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गये तो पुलिस कार्यवाही करेगी| जनपद में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है| पुलिस लगातार चौकसी बनाये हुए है|