ऋण वसूली को गये बैंक प्रबन्धक को पीटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बैंक द्वारा लिये गये मुद्रा लोंन की वसूली के लिये गये बैंक प्रबन्धक के साथ जमकर मारपीट की गयी| दोबारा वसूली के लिये आनें पर जान से मारनें की धमकी भी दी गयी| मामले में प्रबन्धक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है| दूसरे पक्ष की तरफ से भी प्रबन्धक के खिलाफ तहरीर दी गयी है|
जनपद कन्नौज के तिर्वागंज निवासी सागर कुशवाह नें थाना कमालगंज में एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि वह ग्राम नसरतपुर नौगांव की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में प्रबन्धक के रूप में कार्यरत हैं| उनकी बैंक से ग्राम नौगांव निवासी शिवपाल सिंह पुत्र रामेश्वर नें मुद्रा ऋण लिया था| जिसकी रिकवरी के लिये प्रबन्धक शिवपाल के घर गये थे | आरोप है कि जब बैंक क़िस्त जमा करनें को कहा तो शिवपाल नें उनके साथ मारपीट कर दी| घर पर बंधक बनाने की कोशिश भी की| अगली बार बसूली के लिये आनें पर जिंदा ना जानें की धमकी दी गयी| पुलिस नें आरोपी के खिलाफ धारा 332, 353 व 506 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की है|
दूसरे पक्ष से शिवपाल की पत्नी सुमन नें भी बैंक प्रबन्धक के खिलाफ तहरीर दी| जिसमे कहा कि बैंक ऋण के केबल 4 हजार रूपये ही जमा कर पाये थे| 29 दिसंबर को बैंक प्रबन्धक आये उनके साथ तीन अज्ञात लोग और थे उन्होंने गाली गलौज किया| प्रबन्धक व तीनों अज्ञात जबरन घर में घुस गये और उनके पति शिवपाल के साथ जमकर मारपीट कर दी| उसके बाद बैंक मैनेजर नें 112 पर फोन कर शिवपाल को पकड़ा दिया| पुलिस जाँच कर रही है|