डॉग शो में मंहगे नश्ल के कुत्ते रहे आकर्षण का केंद्र

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शौंक का कोई मूल्य नही होता। इसके लिए चाहे महंगा सामान भी खरीदना पड़े, उसकी परवाह नही की जाती। यह बात रविवार को रेलवे रोड़ स्थित रामानन्द बालिका इंटर कालेज में कराये गये डॉग शों में प्रमाणित हो गई। महंगी कीमतों पर खरीदे डॉग्स को लेकर मालिकों ने डॉग शो में शिरकत की। कुत्ते अपने मालिकों के साथ महंगी गाड़ियों में बैठकर आए और ग्राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नही छोड़ी। हरेक डॉग की अपनी अलग ही पहचान दिखाई दे रही थी। कई तरह के नस्लों के कुत्तों की कीमत लाखों रुपये में थी। यह कुत्ते मालिक की बात मानकर जहां कहते थे वहां बैठ जाते। इस डॉग शो में आस-पास के कई जनपदों के साथ ही पंजाब आदि प्रान्तों से भी कुत्ते शों में पंहुचे| वहीं विदेशी नस्लों के डॉग्स लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस डॉग शो में 20 से अधिक नस्लों के करीब 200 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया। शो का मुख्य आकर्षण लैबराडोर, जर्मन शेफर्ड, पुडल, बीगल, बाक्सर, बुल मस्टिफ, फ्रेंश मस्टिफ, इंग्लिश मस्टिफ, साइबेरियन हस्की, सिटयू, मॉलटन, फ्रेंश बुलडॉग, बुलडॉग, पैगनीस, डाबरमेन, बेस्ट हाउड, ग्रे हाउड, बुटेरियन, रोटवीलर, डाबर मैन, लेब्रा आदि रहे।
प्रथम पुरस्कार ग्राम गुतासी निवासी रचित गंगवार के जर्मन शेफर्ड नश्ल के कुत्ते जैक को मिला| जबकि दूसरे पायदान पर नेकपुर निवासी रिषभ का रोड विलर नश्ल का कुत्ता रहा| तीसरे नम्बर पर जनपद शाहजहाँपुर निवासी शुभम का कुत्ता हीरो रहा| मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची सीडीओ एम अरुन्मोली नें आयोजकों की सराहना की| सुबह 11 बजे से शुरू हुई डॉग शो शाम 6 बजे तक चला| कमेटी के शुभम तिवारी, सौरभ तिवारी व प्रन्जुल तिवारी रहे|