सुशासन दिवस के रूप में मनी ‘अटल’ जयंती

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया|
मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कार्यक्रम की कहा अटल बिहारी वाजपेई एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार है अटल के जीवन नहीं बल्कि संस्कार है भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के युगपुरुष, ओजस्वी वक्ता, प्रख्यात कवि एवं पत्रकार थे 2014 से केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद अटल जी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा अटल बिहारी वाजपेई का फर्रुखाबाद से काफी गहरा नाता रहा था वह ब्रह्मदत्त द्विवेदी एवं दयाराम शाक्य के चुनाव में आया करते थे उन्होंने देश को सुशासन के मार्ग पर चलने वाली पारदर्शिता सरकार दी थी 1977 में विदेश मंत्री के रूप में यूएन में दिया गया उनका हिंदी में भाषण आज भी लोकप्रिय और ऐतिहासिक है उन्होंने अपने कुशल रणनीति और नेतृत्व से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक इरादों को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया। वह 10 बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा के निर्वाचित हुए। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा 1962 में अटल बिहारी वाजपेई ट्रेन से फर्रुखाबाद आए थे और पूर्व सांसद दयाराम शाक्य के चुनाव में उन्होंने रिक्शे पर खड़े होकर रोड शो किया था| भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा अटल जी कहते थे सुशासन का अर्थ लोगों को इस तरह से सेवा करना जिससे उनकी सभी अपेक्षाएं संवैधानिक ढांचे के अंतर्गत पूरी हो| पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार अपने विचार व्यक्त किये| संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया। नगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, अमित शुक्ला श्रवण वाजपेयी, अंकुर मिश्रा, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी,रवि वाजपेयी,फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय आदि रहे।