गरीब बेटी का विवाह मददगारों का ‘कन्यादान’

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) समाज में एक दूसरे का दुःख बाँटने का समय किसी के पास ना हो लेकर अभी भी समाज में बहुत से लोग है जो किसी मददगार के लिये हमेशा उठे रहते है| इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक गरीब दलित कन्या के विवाद में समाज के लोगों ने अपना सहयोग देकर उसका कन्यादान कराकर उसको विदा किया|
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किदवई नगर निवासी कैलाश वाल्मीकि के घर का है| कैलाश बीते लगभग चार महीने से चारपाई पर लेटे है वह गम्भीर बीमारी से परेशान है| उनकी पत्नी मंजू देवी की मौत बीते लगभग 15 वर्ष पूर्व हो गयी थी| एक पुत्र पंकज विकलांग है व अविवाहित पुत्री स्वाती थी| जिसके विवाह को लेकर कैलाश चारपाई पर लेकर सोचते रहते थे लेकिन गरीबी उनकी पुत्री के विवाह में बाधा बनी थी| जिस पर उन्होंने अपने साथ बसपा के विधान सभा अध्यक्ष रामदत्त गौतम को बुलाकर अपना दर्द बताया और कहा कि वह गम्भीर बीमार है उनकी पुत्री का विवाह उनके सामने हो जाये तो मौत भी शांति से आ जायेगी|
जिसके बाद रामदत्त गौतम ने मीडिया कर्मियों से सम्पर्क किया| उधर उन्होंने शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर निवासी अमन पुत्र बाबू राम के साथ विवाह भी तय कर दिया| जब यह बात सामाजिक लोगो क ओ पता चली तो तत्काल अवनीश यादव सचिव ने एक जोड़ी पाजेब, प्रदीप कौशल ने बेड, बसपा नेता अशोक गोल्डन ने ड्रेसिंग टेबिल, ब्रजेश दुबे ने अलमारी, नीटू यादव ने पायल, पंखा व वर्तन, शराफ़त ने बारात को खाना खिलाया, राधेश्याम चिक ने दरवाजे के वर्तन दिये|
बारात लगभग 2 बजे और 5 बजे भांबर व कन्यादान के बाद बारात विदा हो गयी|