अमृत सरोवर तालाब पर 15 अगस्त को करें ध्वजारोहण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने ग्राम पंचायत के माध्यम से बनाए जाए रहे ग्राम किसरोली, ब्लाक शमसाबाद, अताईपुर जदीद, ब्लाक कायमगंज, ग्राम पुठरी ब्लाक मोहम्मदाबाद, में बनाये गये अमृत सरोवर तालाब एवं जिला पंचायत के माध्यम से ग्राम बरखेड़ा, ब्लाक कायमगंज, बवना झील ब्लाक नवाबगंज, मंझना ब्लाक शमसाबाद में बने अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को अमृत सरोवर तालाब के किनारे फुटपाथ, झण्डारोहण कराने हेतु फ्लैग स्पॉट, बैठने हेतु सिटिंग चैयर आदि का तेजी से निर्माण कराने के साथ -साथ तालाब के चारो ओर फलदार व छायादार वृक्षो से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव को सौंपी| डीएम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत सरोवर तालाब पर ग्राम के नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से 15 अगस्त को झण्डारोहण कराया जाये। जश्न/त्यौहार के रूप में आयोजित कराया जाये | आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम। कार्यक्रम में ग्राम के सभी ग्रामीणों को किया जाये आमंत्रित।
गौशाला की व्यवस्था को परखा
डीएम संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत व सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल सितवनपुर पिथु का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, दाना, नमक, मिनरल पाया गया। गौशाला में बेहतर व्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की। पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत पांच गौपालकों को गाय दी।