लखनऊ:बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों के शिक्षकों,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी की सुविधा लागू कर दी गई है। यह सुविधा पूरे परिवार के लिए है,जिसमें पति-पत्नी,आश्रित दो बच्चे एवं आश्रित माता-पिता सम्मिलित होंगे। बीमा पालिसी की राशि तीन लाख, पांच लाख, सात लाख एवं 10 लाख रुपये है जिसे पालिसी धारक को स्वेच्छा से चुनना होगा और उसी अनुरूप वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके लिए पंजीकरण 12 से 26 दिसंबर तक बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध लिंक https://forms.gle/ywvdmskH7mpsbpd38 पर कराया जा सकता है।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैशलेश सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी सुविधा लागू किए जाने के संबंध में सरकारी उपक्रम से कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी के लिए ई-निविदा के आधार पर तीन फर्मों का चयन किया गया है। इसमें सभी प्रकार की बीमारी के इलाज की सुविधा पालिसी लेने के प्रथम दिन से लागू होगी|मातृत्व चिकित्सा की सुविधा भी पहले दिन से मिलेगी। इस लाभ के लिए सेवारत कर्मचारी की अधिकतम आयु 62 वर्ष एवं आश्रित माता-पिता की अधिकतम आयु 85 वर्ष होगी। इस योजना में सभी बीमा धारकों को कैशलेस कार्ड दिए जाएंगे|