जल्द जारी होगी निकाय चुनाव में सीटों के आरक्षण की सूची

LUCKNOW PALIKA CHUNAV Politics UP NEWS सामाजिक

लखनऊ: सरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की सूची जल्द जारी करने जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि एक सप्ताह के अंदर आरक्षण की सूची जारी की जा सकती है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष प्रस्तावित आरक्षण की सूची का प्रस्तुतीकरण दिया| मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आरक्षण की सूची को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि दो-तीन दिसंबर तक आरक्षण सूची को अंतिम रूप देने के बाद निकाय चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। इसलिए संभावना है कि आयोग पांच दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है।

राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव कार्यक्रम तभी जारी करेगा जब उसे नगरीय निकायों की सूची मिल जाए। अभी नगर विकास विभाग आरक्षण में जूझ रहा है। सूत्रों के अनुसार अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वार्डों के साथ ही महापौर और चेयरमैन की सीटों के आरक्षण की सूची भी तैयार हो चुकी है। दो दिन पहले ही इस सूची को नगर विकास मंत्री के सामने भी रखा गया था। अब मुख्य सचिव को भी आरक्षण की सूची दिखाई गई है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक-एक निकायों की सूची को देखने के बाद इसे शीघ्र जारी कराने की तैयारी करने को कहा है। आरक्षण जारी करने से पहले तैयार किए गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद निकायों के आरक्षण की सूची जारी कर दी जाएगी। दिसंबर अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव करा लेगा।