फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव को जिले में विशेष नियमित टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा जो 20 दिसंबर तक चलेगा |
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अमरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में सीएमओ कार्यालय के सभागार में अभियान की सफलता के लिये पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया| सीएमओ नें कहा कि विशेष नियमित टीकाकरण अभियान प्रदेश के 28 जिलों में 7 सितंबर से चल रहा है| इसका पहला चरण 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, दूसरा चरण 16 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ| अब इसका तीसरा चरण शनिवार से 20 दिसंबर तक चलेगा| इस दौरान शून्य से 5वर्ष तक के किसी भी कारण से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि बच्चों में होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। डॉ० वर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण विशेष अभियान के तहत जिले में 14,184 बच्चों को पेंटा प्रथम डोज़, 4638 बच्चों को मिजिल्स-रूबेला प्रथम डोज़, 20179 बच्चों को मिजिल्स रूबेला द्वितीय एवं 29473 बच्चों को डीपीटी बूस्टर की द्वितीय डोज़ लगाई जायेगी। यूनिसेफ के डीएमसी अनुराग दीक्षित ने समुदाय के मोबिलाइजेशन और कम्युनिकेशन अंतराल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को एकत्रित करने, ड्यू लिस्ट की गुणवत्ता,सामुदायिक मीटिंग के माध्यम से परिवारों को टीकाकरण के लिए चिन्हित करने का तरीका बताया गया| अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह, यूनिसेफ से मंडल समन्वयक अमित वाजपेयी, चाई से शबाब हुसैन रिज़वी सहित अन्य लोग मौजूद रहे l